Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसका हर कहा माना सिर्फ एक रिश्ता बचाने को हज़ार मिन

उसका हर कहा माना सिर्फ एक रिश्ता बचाने को
हज़ार मिन्नते करता उस्से समझो इस दीवाने को

फिर सोचता हूं में ही क्यू झुकु हर बार अपनी मोहब्बत पर
कभी वो भी झुके अपनी मोहब्बत बचाने को

मिल जाता कोई और उसे 
शायद तब समझती वो मेरी परवाह को 

अभी उसे घमंड है मेरी दीवानगी का
एक दिन ऐसा आएगा तरसेगी मेरा प्यार पाने को

          -----भरत
उसका हर कहा माना सिर्फ एक रिश्ता बचाने को
हज़ार मिन्नते करता उस्से समझो इस दीवाने को

फिर सोचता हूं में ही क्यू झुकु हर बार अपनी मोहब्बत पर
कभी वो भी झुके अपनी मोहब्बत बचाने को

मिल जाता कोई और उसे 
शायद तब समझती वो मेरी परवाह को 

अभी उसे घमंड है मेरी दीवानगी का
एक दिन ऐसा आएगा तरसेगी मेरा प्यार पाने को

          -----भरत
bharatuikey6747

Bharat Uikey

New Creator