https://b.sharechat.com/RK8QURQgsgb?referrer=otherShare 45+ वालो की पंगत जीम ही रही थी कि 18+ वालो को भी बिठा दिया। जबकि पूड़ी निकल नही पा रही है 60+ वाले फूफा अलग नाराज है । उनमे से भी कुछ लोगों का भोजन अभी बाकी है वो बात अलग है कि जब पँगत खाली थी तब वो नखरे कर रहे थे जीमने में अब मारा मारी है । और हलवाई घबरा के इंग्लैंड चला गया है.... वैसे यह बात और हैं कि पंगत लगने से पहले ही किसी ने अफवाह फैला दी कि जिस तेल मे पूड़ी निकली हैं वो तेल नकली हैं, तो कई लोग पंगत में गए ही नही, अब जब पता चला कि पूड़ी तेल में नही देशी घी में निकाल रहे है तो अब मन मसोस रहे हैं ( विशुद्द हास्य पोस्ट है , राजनीतिक अर्थ न निकालें ) #👍 मोदी फैन क्लब #🚩🚩अखण्ड हिन्दू राष्ट्र 🚩🚩 #Hindu 🔥 #🔥आज के चर्चित मुद्दे ©Ramesh Dixit #Drops