Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन की यादें... कितना अनमोल होता है न बचपन ! न कि

 बचपन की यादें...
कितना अनमोल होता है न बचपन ! न किसी का डर, न किसी बात का ग़म। खोये रहते हमेशा अपनी छोटी सी दुनिया में। वो स्कूल न जाने के लिए पेट में दर्द होना, वो बारिश में घंटो भीगते रहना...वो गुड्डे- गुड़िया...वो घर-घर का खेल... वो बिना बात हँसना... वो बेवजह रोना... । बचपन सिर्फ एक उम्र नहीं पूरा का पूरा ज़माना है। वक़्त के साथ हम बहुत कुछ भूलते- बिसरते जाते हैं। मगर बचपन ! बचपन कभी नहीं भूलते। 
तो आईये, हमारे साथ शेयर कीजिये अपने बचपन के किस्से, रोज़ाना किसी न किसी टॉपिक पर। नोजोटो पर लग चूका है बचपन की यादों का मेला। इंतज़ार रहेगा आपका।
#Bachpan
 बचपन की यादें...
कितना अनमोल होता है न बचपन ! न किसी का डर, न किसी बात का ग़म। खोये रहते हमेशा अपनी छोटी सी दुनिया में। वो स्कूल न जाने के लिए पेट में दर्द होना, वो बारिश में घंटो भीगते रहना...वो गुड्डे- गुड़िया...वो घर-घर का खेल... वो बिना बात हँसना... वो बेवजह रोना... । बचपन सिर्फ एक उम्र नहीं पूरा का पूरा ज़माना है। वक़्त के साथ हम बहुत कुछ भूलते- बिसरते जाते हैं। मगर बचपन ! बचपन कभी नहीं भूलते। 
तो आईये, हमारे साथ शेयर कीजिये अपने बचपन के किस्से, रोज़ाना किसी न किसी टॉपिक पर। नोजोटो पर लग चूका है बचपन की यादों का मेला। इंतज़ार रहेगा आपका।
#Bachpan
nojotonews0495

Nojoto News

Diamond Star
Super Creator