Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त का मारा है पर हारा थोड़ी है बेशक़ यतीम है पर बे

वक़्त का मारा है पर हारा थोड़ी है
बेशक़ यतीम है पर बेचारा थोड़ी है

दो वक़्त की रोटी के लिये दरबदर भटकता रहा
जिम्मेदारियां ख़ुद उठाई है किसी से माँगा थोड़ी है

मुझे ताउम्र माँ की मोहब्बत तो मिल गयी
ख़ुदा के सिवा उसका कोई सहारा थोड़ी है

तुम अपने आशियाने सुकून से हो "शाहिद"
उस मासूम का कोई आशियाना थोड़ी है

©Muradi Shahid वक़्त का मारा है
#Nojoto #nojotopoetrywriter 
#muradishahid #muradishahidpoetry #muradishahidpoetry #muradi_shahid_shayari #muradi_shahid
वक़्त का मारा है पर हारा थोड़ी है
बेशक़ यतीम है पर बेचारा थोड़ी है

दो वक़्त की रोटी के लिये दरबदर भटकता रहा
जिम्मेदारियां ख़ुद उठाई है किसी से माँगा थोड़ी है

मुझे ताउम्र माँ की मोहब्बत तो मिल गयी
ख़ुदा के सिवा उसका कोई सहारा थोड़ी है

तुम अपने आशियाने सुकून से हो "शाहिद"
उस मासूम का कोई आशियाना थोड़ी है

©Muradi Shahid वक़्त का मारा है
#Nojoto #nojotopoetrywriter 
#muradishahid #muradishahidpoetry #muradishahidpoetry #muradi_shahid_shayari #muradi_shahid