Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें चाहने की कोई वजह नहीं है, तुम "तुम" हो बस

तुम्हें चाहने की कोई वजह नहीं है, तुम "तुम" हो बस इसीलिए प्यार करता हूँ।... 
तुम्हारी आँखों में एक सुकून की शाम है,😇
तुम्हारी गोद में एक घनी ठंडी छाँव है,🤞 
तुम्हारे चेहरे पर प्यारी सी सादगी है😍, 
तुम्हारी हरकतों में नटखट सी अदायगी है😋
तुम्हारी हथेलियों में मेरी किस्मत का राज़ है,🤫 
तुम्हारी बातों में एक मीठा सा साज़ है😘
तुम्हारी नाक पर खट्टा मीठा सा गुस्सा है, 😳
तुम्हारे होंठ मेरे होठों का ही हिस्सा है, 💋
तुम पर विश्वास करने की वजह नहीं है, तुम "तुम" हो बस इसीलिए ऐतबार करता हूँ❤
तुम्हे चाहने की ----------

©SRIJIKA तुम "तुम" हो।   #loved_once_cared_forever❤
तुम्हें चाहने की कोई वजह नहीं है, तुम "तुम" हो बस इसीलिए प्यार करता हूँ।... 
तुम्हारी आँखों में एक सुकून की शाम है,😇
तुम्हारी गोद में एक घनी ठंडी छाँव है,🤞 
तुम्हारे चेहरे पर प्यारी सी सादगी है😍, 
तुम्हारी हरकतों में नटखट सी अदायगी है😋
तुम्हारी हथेलियों में मेरी किस्मत का राज़ है,🤫 
तुम्हारी बातों में एक मीठा सा साज़ है😘
तुम्हारी नाक पर खट्टा मीठा सा गुस्सा है, 😳
तुम्हारे होंठ मेरे होठों का ही हिस्सा है, 💋
तुम पर विश्वास करने की वजह नहीं है, तुम "तुम" हो बस इसीलिए ऐतबार करता हूँ❤
तुम्हे चाहने की ----------

©SRIJIKA तुम "तुम" हो।   #loved_once_cared_forever❤
srijanshukla8659

SRIJAN

New Creator