कितना खूबसूरत था ना वो हमारा अफसाना, कोई ना कोई बहाना करके तेरा मुझसे मिलने आना, वो नज़रे मिला के, फिर कहीं छुप जाना । फिर किसी बहाने से तेरा मुझसे छू के गुजर जाना, फिर मेरा वो पलट के तुझे देखना, और तेरी वो शरारती हँसी से मेरा दिल अपने साथ ले जाना, कितना खूबसूरत था ना वो हमारा अफसाना ।। #afsana #flatmates #dilwaalikudi #nojoto #nojotokabari #hindi #shayari #love