Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं उसे बातें करने को बहाना ढुंढता हूँ वो मुझसे ब

मैं उसे बातें करने को बहाना ढुंढता हूँ 
वो मुझसे बातें न करने को बहाना ढुंढती है 

पहले से बहुत कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है 

पहले मुझसे बातें करने के लिए बेचैन सी रहती थी 
अब उसको मुझसे बातें करने में बेचैनी सी लगती है 

वो कहती थी मेरे हाथ थामे रखना, मुझे छोड़ कर कही मत जाना 
अब वो मुझे बिन बोले छोड़ कर चली गई 


अब मैं, मैं न रहा सब कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है
मैं उसे बातें करने को बहाना ढुंढता हूँ 
वो मुझसे बातें न करने को बहाना ढुंढती है 

पहले से बहुत कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है 

पहले मुझसे बातें करने के लिए बेचैन सी रहती थी 
अब उसको मुझसे बातें करने में बेचैनी सी लगती है 

वो कहती थी मेरे हाथ थामे रखना, मुझे छोड़ कर कही मत जाना 
अब वो मुझे बिन बोले छोड़ कर चली गई 


अब मैं, मैं न रहा सब कुछ बदल चूका है 
उसको प्यार किसी और से हो चूका है