भविष्य की दीवार पर इतिहास ने परछाई टांग दी है तुम बादलों से पानी लेकर कुछ पत्ते गीले कर लाना मैं पहाड़ के मुहाने पर चांद को छिपा दूं अरे जरा संभालो बच्चे को, परमाणु बम घुमा रहा है... देखो कितना कुछ बिखर गया है सुनो, कभी ब्रह्माण्ड भी खूबसूरत था, रात को तारे जगा करते थे! ©Ram Yadav #Stars शुभ रात्रि सुविचार हिंदी छोटे सुविचार नये अच्छे विचार सुविचार इन हिंदी आज का विचार