क्यूँ ढूँढ़ता है नया मुस्तकर इस जहाँ में। क्या काफी नहीं तेरा घर इस जहाँ में। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुस्तक़र" "mustaqar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ठहरने का स्थान, ठिकाना, जगह एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है permanent abode, dwelling place. अब तक आप अपनी रचनाओं में ठिकाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुस्तक़र का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- कभी तो खेल परिंदे भी हार जाते हैं हवा कहीं की भी हो मुस्तक़र ज़रूरी है