Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यास को दरिया का पता बता दिया मेरी दुश्वारिय

मेरी प्यास को दरिया का पता बता दिया
मेरी दुश्वारियों को मेरी खता बता दिया

मैं मरूं अपने गाँव में ये ख्वाहिश थी मेरी
तुमने मुझे एक सड़क का पता बता दिया

मैं हर रोज मर रहा हूँ ये सबको मालूम है
जिंदा है कितने लोग गिनकर बता दिया

पाँव के छाले मेरे जब सफर में थक गए
मरहम का कागजों में खर्चा बता दिया

मैं मजदूर हूँ ये तो मेरे माथे पे लिखा था
जरूरत मुझे हुई तो भिखारी बता दिया

मौत आ ही जाएगी, ट्रॅक में या रेल में
हाकिम हैं संगदिल मैंने मरकर बता दिया
         © जितेन्द्रनाथ मजदूर
मेरी प्यास को दरिया का पता बता दिया
मेरी दुश्वारियों को मेरी खता बता दिया

मैं मरूं अपने गाँव में ये ख्वाहिश थी मेरी
तुमने मुझे एक सड़क का पता बता दिया

मैं हर रोज मर रहा हूँ ये सबको मालूम है
जिंदा है कितने लोग गिनकर बता दिया

पाँव के छाले मेरे जब सफर में थक गए
मरहम का कागजों में खर्चा बता दिया

मैं मजदूर हूँ ये तो मेरे माथे पे लिखा था
जरूरत मुझे हुई तो भिखारी बता दिया

मौत आ ही जाएगी, ट्रॅक में या रेल में
हाकिम हैं संगदिल मैंने मरकर बता दिया
         © जितेन्द्रनाथ मजदूर

मजदूर