सीमाब जैसे जैसे बढ़ रहा मन में अभी से घबराहट हो रहा कैसे कटेगी उफ्फ ये गर्मी दिल में सबके अभी से हो रही बेचैनी ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "सीमाब" "siimaab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पारा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है quicksilver, mercury. अब तक आप अपनी रचनाओं में पारा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सीमाब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सीमाब जल गया तो उसे गर्द बोलिए आशिक़ फ़ना हुआ तो उसे मर्द बोलिए