Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने जल बचाना कितना सीखा की हम विश्व जल दिवस मना

हमने जल बचाना कितना सीखा 
की हम विश्व जल दिवस मना रहे हैं
हमने अपनी हवाओं को भी
बहने ही कहाँ दिया
जो शुद्ध हवा का 
अनुसन्धान कर रहे हैं
और वृक्षों की कटाई  पर 
हमारा दिल कहाँ पसीजा  
जो हम पर्यावरण बचाने की 
बात करते हैं 
हम सभ्य होने के लिए 
कितना नीचे गिरते जा रहे
और इस तरह हो रहा है
एक सभ्यता का पतन

©पवन सोनकर #पर्यावरण और समाज
हमने जल बचाना कितना सीखा 
की हम विश्व जल दिवस मना रहे हैं
हमने अपनी हवाओं को भी
बहने ही कहाँ दिया
जो शुद्ध हवा का 
अनुसन्धान कर रहे हैं
और वृक्षों की कटाई  पर 
हमारा दिल कहाँ पसीजा  
जो हम पर्यावरण बचाने की 
बात करते हैं 
हम सभ्य होने के लिए 
कितना नीचे गिरते जा रहे
और इस तरह हो रहा है
एक सभ्यता का पतन

©पवन सोनकर #पर्यावरण और समाज