ज़िन्दगी में कुछ लोग इतने खलिहर होते हैं कि दूसरों के सूक्ष्म दोषों को सूक्ष्मदर्शी से खोजने में अपना सारा समय व्यर्थ गवां देते हैं, जिससे की दूर से खाली आँखों से ही नज़र आ जाने वाले अपने दोषों को सुधारने के लिए उनके पास वक़्त ही नहीं बचता। *©मुस्कान सत्यम्* *@muskan_thevoiceofsoul* ©Muskan Satyam #Hypocrite #experience #Life