क्या तू सच का खुदा है या हमारी हसरतों का बोसा है है सच में तो आ देखें तेरा जलवा क्यों मचा हुआ है तेरी खुदाई में बलवा सुना है तू रहम दिल है बहुत फिर क्यों देता है सबको यह सज़ा आता है क्या दुख दे कर तुझको मज़ा मौत देता है देने से पहले क़ज़ा आ दिखा दे तू है नही कोई ख़्वाब क्या तू सच का खुदा है ख़ुदा से पूछना है, ये सब क्या माजरा है! #ख़ुदासेपूछना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi