मैं घूम फिरकर अक्सर वहीं आ-खड़ा होता हूँ, उसके एहसासों के चौखट में यूँही पड़ा होता हूँ। यह दुनिया बोले हर बार क्या दीवाना है मुझे, कुछ इस कदर उसके दीवानगी में अड़ा होता हूँ। पसंद है मुझे उसके यादों के बाग में बिन वजह टहलना, कोई मधुमख्खी सा उन बाग के फूलों में जड़ा होता हूँ। सुलझी बातों में छोटी मोटी नोक झोंक गवारा है मुझे, नफ़रत हर उस पल से जिस पल मैं उससे लड़ा होता हूँ। यूँ जो मुझे भटकाते हैं सब, मेरे ही खुदके ख्यालों से, मैं 'कासिम' हकीकत चखकर ही इत्तेफ़ाक़न बड़ा होता हूँ। #कारण #डरकैसा #कोराकाग़ज़ #yqdidi #poetry #love #motivation #yqquotes Best YQ Hindi Quotes YourQuote Didi