इन शबनमी आँखो में डूबना आसान है तुम्हारे लिए मग़र उतरना कितना मुश्किल हर बात समझायी नही जाती काश कि तुम भी महसूस कर सकते प्यार और ख़्वाहिशों के बीच भी कुछ होता है... जानती हूँ समन्दर बहुत देर तक खामोश नही रह सकता लेकिन दरिया भी तो इश्क़ में सिमट जाती है तुम्हारे आग़ोश में अपने वज़ूद को खोकर वज़ूद खोकर नही अपने स्वभाव को... ©kumar ramesh rahi #हिंदी #शबनमी_एहसास #आँखों #प्यार #डूबना #उतरना #मुश्किल #kumarrameshrahi