Nojoto: Largest Storytelling Platform

दवा मिल सकी ना खुशी का पता रूह में कहीं इक मर्ज़ बा

दवा मिल सकी ना खुशी का पता
रूह में कहीं इक मर्ज़ बाँकी है

जिस्म लेकर फिरा पर इंसान ना बन सका
खुदा की रहमत का कुछ कर्ज़ बाँकी है

उन्हें मोहब्बत थी हमसे या एक खेल था वो
जल्द समझ जाएंगे थोड़ा सा फर्क बाँकी है

जिसे खो दिया बहुत नजदीक आकर हमने
उस मंजिल के कांधे पर कहीं एक हर्फ बाँकी है

तेरी यादों में जला किया रात-दिन जुगनू सा मैं
तेरे बाद भी तेरे लिए मेरा कुछ फर्ज बाँकी है

दिल्लगी अज़िय्यतों और हौंसलों का सफर है
इश्क़ की तहरीरों में होना बस ये दर्ज बाँकी है

संभालकर रखना जरा इरशादों के गुलाब
अभी बहुत कुछ होना दोस्त अर्ज बाँकी है..
©KaushalAlmora


 #बाँकी 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#365days365quotes 
#yqdidi 
#रातदिन 
#love 
#अज़िय्यत 
#poetry
दवा मिल सकी ना खुशी का पता
रूह में कहीं इक मर्ज़ बाँकी है

जिस्म लेकर फिरा पर इंसान ना बन सका
खुदा की रहमत का कुछ कर्ज़ बाँकी है

उन्हें मोहब्बत थी हमसे या एक खेल था वो
जल्द समझ जाएंगे थोड़ा सा फर्क बाँकी है

जिसे खो दिया बहुत नजदीक आकर हमने
उस मंजिल के कांधे पर कहीं एक हर्फ बाँकी है

तेरी यादों में जला किया रात-दिन जुगनू सा मैं
तेरे बाद भी तेरे लिए मेरा कुछ फर्ज बाँकी है

दिल्लगी अज़िय्यतों और हौंसलों का सफर है
इश्क़ की तहरीरों में होना बस ये दर्ज बाँकी है

संभालकर रखना जरा इरशादों के गुलाब
अभी बहुत कुछ होना दोस्त अर्ज बाँकी है..
©KaushalAlmora


 #बाँकी 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#365days365quotes 
#yqdidi 
#रातदिन 
#love 
#अज़िय्यत 
#poetry
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator