Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुपचाप रहना काम बड़ा है ।शांत रहने वालों का काम बड

चुपचाप रहना काम बड़ा है ।शांत रहने वालों का काम बड़ा है।
 बड़बोलो की औकात ही क्या है ? शांत रहने रहने वालों की बात ही क्या है ?

एक तरफ मनमोहन सिंह हैं। दूसरी तरफ नवजोत महान।।
 किसी की जुबान का भाव नहीं है ।।किसी की जुबानी है शान।।
 
काबिल बनना चाहते सब है। आचरण नहीं है सब के पास ।
सीखना किसी को नहीं है आता। बनना है भाई सबको खास।।

 इज्जत कमाने के खातिर अब तो, लोग सब कुछ बेच देते हैं।
 पुण्य करना कोई चाहता नहीं है। बड़े-बड़े मुक मौके खो देते हैं।।

 भैंस के आगे बीन बजाना ।नहीं है मेरा काम।
 ज्ञान लेना है तो लो। कर लो अपना नाम। #shant
#hnj
#harshnathjha
#nojoto
#poem
चुपचाप रहना काम बड़ा है ।शांत रहने वालों का काम बड़ा है।
 बड़बोलो की औकात ही क्या है ? शांत रहने रहने वालों की बात ही क्या है ?

एक तरफ मनमोहन सिंह हैं। दूसरी तरफ नवजोत महान।।
 किसी की जुबान का भाव नहीं है ।।किसी की जुबानी है शान।।
 
काबिल बनना चाहते सब है। आचरण नहीं है सब के पास ।
सीखना किसी को नहीं है आता। बनना है भाई सबको खास।।

 इज्जत कमाने के खातिर अब तो, लोग सब कुछ बेच देते हैं।
 पुण्य करना कोई चाहता नहीं है। बड़े-बड़े मुक मौके खो देते हैं।।

 भैंस के आगे बीन बजाना ।नहीं है मेरा काम।
 ज्ञान लेना है तो लो। कर लो अपना नाम। #shant
#hnj
#harshnathjha
#nojoto
#poem
harshnathjha2067

Harsh Jha

New Creator