Nojoto: Largest Storytelling Platform

खाली लिफाफा था वो सालो से पड़ा मेरी एक किताब में, प

खाली लिफाफा था वो सालो से पड़ा मेरी एक किताब में,
पता नहीं उसका खत कहा खो गया मैं था इस ख्याल में।
लिफ़ाफ़े पर लिखा था मेरा नाम और खुदका पता उसने,
याद आया उस खत की टेढ़ी सी लिखावट लेकिन लफ़्ज़ों को क्या ख़ूब पिरोया था उसने।
उस लिफ़ाफ़े से आज भी उसकी मोहब्बत की खुशबू आ रही थी,
दिल बैठ रहा था मेरा वो लिफाफा उसकी याद  दिला रही थी।
हा याद आया उसके आखिरी हरफ़ो में लिखा था की सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हूँ,
हा याद है वो दिन उसने तोड़ कर दिल मेरा कहा तुम्हे मुझसे अछि मिलेगी मैं जा रही हूँ।
याद है बड़ी मुश्किल से वो खत फाड़ा था मैंने,
क्योंकि दिन रात उन लफ़्ज़ों को जो पढ़ा था मैंने।
अब खाली लिफाफा बस कोरी यादें बन कर रह गया,
फेंका जब उस लिफ़ाफ़े को कचरे में मेरे दिल से एक बोझ उतर गया। खाली लिफाफा"
"Letter of unforgettable love"
#nojoto #nojotohindi #nojotourdu #envelope #love #hate
खाली लिफाफा था वो सालो से पड़ा मेरी एक किताब में,
पता नहीं उसका खत कहा खो गया मैं था इस ख्याल में।
लिफ़ाफ़े पर लिखा था मेरा नाम और खुदका पता उसने,
याद आया उस खत की टेढ़ी सी लिखावट लेकिन लफ़्ज़ों को क्या ख़ूब पिरोया था उसने।
उस लिफ़ाफ़े से आज भी उसकी मोहब्बत की खुशबू आ रही थी,
दिल बैठ रहा था मेरा वो लिफाफा उसकी याद  दिला रही थी।
हा याद आया उसके आखिरी हरफ़ो में लिखा था की सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी हूँ,
हा याद है वो दिन उसने तोड़ कर दिल मेरा कहा तुम्हे मुझसे अछि मिलेगी मैं जा रही हूँ।
याद है बड़ी मुश्किल से वो खत फाड़ा था मैंने,
क्योंकि दिन रात उन लफ़्ज़ों को जो पढ़ा था मैंने।
अब खाली लिफाफा बस कोरी यादें बन कर रह गया,
फेंका जब उस लिफ़ाफ़े को कचरे में मेरे दिल से एक बोझ उतर गया। खाली लिफाफा"
"Letter of unforgettable love"
#nojoto #nojotohindi #nojotourdu #envelope #love #hate
shadabyawer5217

Shadab Yawer

Bronze Star
New Creator