Nojoto: Largest Storytelling Platform

थाम लो हाथ बनवारी,        नहीं फिर खो ही जाएंगे,

थाम लो हाथ बनवारी, 
       नहीं फिर खो ही जाएंगे, 
यहां पर भीड़ इतनी हैं, 
       कि फिर कभी मिल नहीं पाएंगे, 
संभालो हमको कृष्णा तुम, 
       तुम बिन जी नहीं पाएंगे, 
सच हम कह हीं देते हैं, 
       कि तुम बिन मर ही जाएंगे.......

©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका" #Hum #NojotoHindi #HareKrishna #मेरेश्याम
#हेबांकेबिहारी #हेकृष्णमुरारी #हेमधुसूदन #श्याममनमोहन #श्रीकृष्णपथ #सच्चेसनातनीहिन्दू