White यह वक्त गुज़र तो रहा है पर कुछ गुजारना बाकी है,, कुछ बातें शायद बिगड़ने सी लगी है , उसे अब सुधारना बाकी है ,, कुछ मुश्किल राहें भी हैं अभी , जिसका राह निकालना बाकी है, शायद मंजिल अभी दूर है हमसे , मगर मंजिल के पास जाना बाकी है अभी ,, जिंदगी के पलटते पन्नों पर ,, आज भी कुछ लिखना बाकी है शायद,, उन पन्नों पर लिखी उन कहानियों का अंत बताना बाकी है अभी ,, रंजो भरी गुमराह से रातों में , वो एक सवेरा लाना बाकी है अभी,, गमों को भुलाकर खुशियों को गले लगाना बाकी है अभी ,, शायद जिंदगी में कुछ न कुछ बाकी है अभी,, तो गुज़रते वक्त को गुज़रने देते है ,, खुश रहने के लिए इतना काफी है अभी ,, यह वक्त गुज़र तो रहा है पर कुछ गुजारना बाकी है अभी...... यह वक्त गुजर तो रहा है पर कुछ गुजारना बाकी है अभी ...... ©Pragya Karn #Vakt #Shyari #poem✍🧡🧡💛 #poetry❤ #nojoto❤ #quotes❤️