Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसा सोचा वैसा था मेरा ये संसार साहेब के दर्शन ने

जैसा सोचा वैसा था 
मेरा ये संसार
साहेब के दर्शन ने
कर दिया सबकुछ बर्बाद
हर वाणी में झूठ बोलता
केसा ये इंसान
हिंदू मुस्लिम करने से
बढ़ जाता इसका मान
वादों की गारंटी से 
सबका हो सरोकार
जुमले फेक फेक कर
बन गया झूठों का सरदार
ना किसी से मतलब है
ना किसी से प्यार
धर्म की आड़ में ये
गरीबों को देगा मार

©Asif Rangrezz
  #election