Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वफा ए इश्क हूं*मुखलिस वफा के साथ हूं मैं तेर

White वफा ए इश्क हूं*मुखलिस वफा के साथ हूं मैं तेरे
            ही हिज्र में हूं,यानी अपनी अदा के साथ हूं मैं//१                

*हरिम_ए_हवस भी*पशेमा है,ऐसे कैसे,
के*वस्ल में भी शर्मों हया के साथ हूं मै//२
                 
इस मुखलिसे उल्फत को मुकम्मल तो होने दे,के दौराने सफर तु खूदसे कहेगा,ये किस*फजा के साथ हूं मैं//३
            
मैं अपनी*अना पे आ गई तो तुझे तुझसे ही चुरा लूंगी,
बारहा अपने आप में खुदसे जुदा के साथ हूं मैं//४    

"शमा"की जिक्र ए खुदा वंदी,और नमाज ए इश्क
यानी खुद बखुद*कदा में खुदा के साथ हूं मैं//५        #shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
  #goodnightimages वफा ए इश्क हूं*मुखलिस वफा के साथ हूं मैं,
तेरे ही हिज्र में हूं,यानी अपनी अदा के साथ हूं मैं//१*शुद्ध                

*हरिम_ए_हवस भी*पशेमा है,ऐसे कैसे,के*वस्ल में भी शर्मों हया के साथ हूं मैं//२
*वासना का घर *शर्मिंदा
  *मिलन
                 
इस मुखलिसे उल्फत को मुकम्मल तो होने दे,के दौरान ए सफर तु खूदसे कहेगा,ये किस*फजा के साथ हूं मैं//३

#goodnightimages वफा ए इश्क हूं*मुखलिस वफा के साथ हूं मैं, तेरे ही हिज्र में हूं,यानी अपनी अदा के साथ हूं मैं//१*शुद्ध *हरिम_ए_हवस भी*पशेमा है,ऐसे कैसे,के*वस्ल में भी शर्मों हया के साथ हूं मैं//२ *वासना का घर *शर्मिंदा *मिलन इस मुखलिसे उल्फत को मुकम्मल तो होने दे,के दौरान ए सफर तु खूदसे कहेगा,ये किस*फजा के साथ हूं मैं//३ #Trending #Like #shamawritesBebaak

315 Views