Nojoto: Largest Storytelling Platform

कीचड़ में सने मैल से भरे ये बच्चे करे भी तो क्या कर

कीचड़ में सने मैल से भरे
ये बच्चे करे भी तो क्या करे

 पिये इनके पापा शराब 
हालात है ऐसे कैसे न हो खराब 

गांव का समाज बनते
 जिसमे जाती के लिबाज
है देते गाली इनको 
कह के पासी चमार

क्या गरीब के बच्चे, बच्चे नही
क्या कीचड़ में खिलते फूल अच्छे नही

सपने क्यों ये बच्चे बुनते नही 
क्यों हम काबिल होकर भी
 आवाज़ इनकी सुनते नही 

है कमी शायद तुम्ही मे हमी में 
वरना सब है बराबर इस जन्नत सी ज़मी में

©Sarthak dev #PoetInYou  
#villageeducation
कीचड़ में सने मैल से भरे
ये बच्चे करे भी तो क्या करे

 पिये इनके पापा शराब 
हालात है ऐसे कैसे न हो खराब 

गांव का समाज बनते
 जिसमे जाती के लिबाज
है देते गाली इनको 
कह के पासी चमार

क्या गरीब के बच्चे, बच्चे नही
क्या कीचड़ में खिलते फूल अच्छे नही

सपने क्यों ये बच्चे बुनते नही 
क्यों हम काबिल होकर भी
 आवाज़ इनकी सुनते नही 

है कमी शायद तुम्ही मे हमी में 
वरना सब है बराबर इस जन्नत सी ज़मी में

©Sarthak dev #PoetInYou  
#villageeducation
sarthakdev0644

Sarthak dev

Super Creator