White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 08) " तो तुम्हारा असली नाम क्या है और तुम्हारे घर पर कौन - कौन थे ये तो बताओ तभी मैं उन्हें ढूंढ पाऊंगी। " शाल्या उसे तसल्ली देते हुए कहती है। " हम जंगली लोग है हमारा कोई नाम नहीं होता है और हम तो बाते भी जंगली भाषा में करते थे वो भी सिर्फ़ कुछ ही चीज़ों तक के लिए न हमारा नाम होता है और न ही कोई भाषा। मैं जानता हूं मेरे घर वाले अब मुझे कभी नहीं मिलेंगे जैसे बाकी लोग जंगल में खो गए वैसे मेरे घर वाले भी खो गए। " वनराज रोते हुए कहता है। ©Royal Anayel Queen #sad_quotes खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव स्टोरी