Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं खुदा से मांगू वो ख्वाइश हो तुम मैं जिसे

White मैं खुदा से मांगू वो ख्वाइश हो तुम
मैं जिसे दिन-रात  देखू वो अजमाइश हो तुम !

मै कैसे बताऊं कि तुम मेरे लिए क्या हो 
जिसे मैं हर रोज़ सोचू तुम वो ख्याल हो !

मेरे दिल के हर सवालों का तुम जवाब हो 
मेरे ज़ुबां की तुम सबसे खूबसूरत अल्फाज़ हो !

जिसे मैं अपने उस शब्दों में कहना चाहूं 
बस वैसे ही तुम मेरे इन लफ्ज़ों का अंदाज़ हो ! 

यूं कहूं तो सच में तुम मेरे लिए बहुत ख़ास हो
मिसालों में भी तुम  बेमिसाल हो !

और जिसे अपनी हर शेरों-शायरी में लिखना चाहूं 
तुम वो प्यारी सी बात हो !

तुम मेरे बहुत कि खास हो , माना कि तुम मुझसे दूर हो 
मगर मेरे दिल के बहुत पास हो

©Shivkumar
  #Sad_Status #SAD #sad_feeling 



मैं खुदा से मांगू वो #ख्वाइश  हो तुम
मैं जिसे दिन-रात  देखू वो अजमाइश हो तुम !

मै कैसे बताऊं कि तुम मेरे लिए क्या हो

#Sad_Status #SAD #sad_feeling मैं खुदा से मांगू वो #ख्वाइश हो तुम मैं जिसे दिन-रात देखू वो अजमाइश हो तुम ! मै कैसे बताऊं कि तुम मेरे लिए क्या हो #ख्याल #कविता #प्यारी #ख़ास #बेमिसाल #अल्फाज़ #लफ्ज़ों

180 Views