कहने को उसका खास था मैं लाइलाज बीमारी का इलाज था मैं मेरे देखने भर से वो मुस्कुरा पड़ती बस यहीं पे तो सब हार गया था मैं निगाहों निगाहों में कहता था शेर सारे बेहतरीन बड़ा हसीन वक़्त में ढाला गया था मैं अपनी ज़ुल्फ़ों में सुला करती वो खूब मुहब्बत उसके नींदों के बाद इकलौता सुरूर था मैं कभी झुमका कभी बाली कभी काजल तो कभी होंठों की लाली सब बना कर , तन्हा मारा गया था मैं याद कर आज भी ख़ूँ करता आँखों को ज़िंदगी बना फिर दोज़ख़ करार दिया गया था मैं दोहराती है खूब इक कहानी दोस्त यारों में अबतक वो कामिल बेक़सूर हो जिसमें कसूरवार ठहराया गया था मैं । #gajal #yqdidi #myfeelings #kamil #dotch #yqbaba #kunu #restzone