Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो लगी है आग मेरे दिल में और मुस्कुरा जो तुम रह

ये जो लगी है आग मेरे दिल में और मुस्कुरा जो तुम रहे हो
 याद रखना तुफानो ने रुख मोड़ा तो राख तुम भी हो जाओगे 
उड़ा ले जाएगी महले तुम्हारी तबाह तुम भी हो जाओगे
और दुवा करता हु खुदा से ,ये मुस्कान तुम्हारी बनी रहे
मेरे दिल मे लगी जो आग है, मेरे दिल मे ही जलती रहे

©@DeepTalk #Deeptalk

#faraway
ये जो लगी है आग मेरे दिल में और मुस्कुरा जो तुम रहे हो
 याद रखना तुफानो ने रुख मोड़ा तो राख तुम भी हो जाओगे 
उड़ा ले जाएगी महले तुम्हारी तबाह तुम भी हो जाओगे
और दुवा करता हु खुदा से ,ये मुस्कान तुम्हारी बनी रहे
मेरे दिल मे लगी जो आग है, मेरे दिल मे ही जलती रहे

©@DeepTalk #Deeptalk

#faraway
deepaksakat0304

@DeepTalk

Silver Star
New Creator