ये जो लगी है आग मेरे दिल में और मुस्कुरा जो तुम रहे हो याद रखना तुफानो ने रुख मोड़ा तो राख तुम भी हो जाओगे उड़ा ले जाएगी महले तुम्हारी तबाह तुम भी हो जाओगे और दुवा करता हु खुदा से ,ये मुस्कान तुम्हारी बनी रहे मेरे दिल मे लगी जो आग है, मेरे दिल मे ही जलती रहे ©@DeepTalk #Deeptalk #faraway