तूम अपनी आंखों मे जाना ज़रा सा गौर से देखो तुम्हारी आँखों में रहता कोई पागल दीवाना हैं तुम्हारे दिल मे रहता हूं तुम्हारा दिल ही मेरा घर तुम्हारे दिल के बिना जाना कहा मेरा ठिकाना हैं हमारे बिन भी मेरी जान नही लगता तुहारा दिल तुम्हारे पहलू से उठकर कहा हमको भी जाना है चले आओ अब मेरी जान तुम्हारी याद आती हैं चले आओ अब मेरी जान प्यार का मौसम सुहाना हैं #AlvidaJumma