Nojoto: Largest Storytelling Platform

## एक गांव में एक संत घर-घर जाकर भिक्षा मांगते और

## एक गांव में एक संत घर-घर जाकर भिक्षा मांगते और भगवान का भजन करते थे।

एक     बार महात्मा जी ने एक घर के बाहर भिक्षा के लिए आवाज लगाई घर से एक  महिला   महात्मा के लिए कुछ कंदमूल कुछ चावल लेकर आई और महात्मा जी के झोली   में  डाल  दिया।महिला ने कहां महात्मा मुझे कुछ ज्ञान दीजिए फिर साधु जी   ने कहा,   तुम्हें ज्ञान में कल दूंगा।

दूसरे     दिन महात्मा जी ने पुनः उस घर के सामने भिक्षा के लिए  आवाज लगाई  उस   दिन   महिला ने महात्मा जी के लिए खीर बनाई थी जैसे ही महिला खीर का कटोरा   लेकर   बाहर आई महात्मा जी ने अपना कमंडल आगे किया। जैसे ही वह महिला की   खीर  डालने  लगी तो उसने देखा कि कमंडल में गोबर और कुछ कूड़ा भरा है।   महिला   हाथ वहीं  रुक गए। वह बोले महात्मा यह कमंडल तो गंदा है।फिर संत   बोले हां,  यह कमंडल  गंदा है किंतु तुम इसमें खीर डाल दो फिर वह महिला   बोली नहीं  महात्मा  तब तो  खीर खराब हो जाएगी

महिला बोली आप मुझे यह कमंडल दीजिए। मैं इसे धोकर शुद्ध कर देती हूं।

फिर महात्मा बोले मतलब जब यह कमंडल साफ़ होगा तब तुम इसमें खीर डालोगी? स्त्री ने कहा, जी महात्मा
## फिर     महात्मा जी बोले, मेरा यही ज्ञान है, जब तक हर भारतीय, भारत भूमि में  रह    रहे जिहादियों, राष्ट्रविरोधी सुवरो का पूर्ण रूप से वहिष्कार कर देश  से    बहार नहीं फेकता, तब तक राष्ट्र का वास्तविक विकास असंभव है, वह एक  छलवा    मात्रा है।

©Baldatt Shah
  यही है हम सब की कहानी
baldattshah4489

Baldatt Shah

New Creator

यही है हम सब की कहानी

27 Views