White अक्सर हमारी ग़लतियाॅं ना बहुत छोटी-छोटी सी होती हैं लेकिन हम ख़ुद ही उन्हें ख़ुद की सोच में बड़ा बना देते हैं। और ऐसा अक्सर तब होता है जब हम उन छोटी-छोटी ग़लतियों की उसी वक़्त माफ़ी नहीं माॅंगते, या फ़िर वक़्त रहते उन ग़लतियों को ठीक नहीं कर पाते, इसकी वजह चाहे जो भी हो लेकिन फ़िर हम ख़ुद को guilty समझने लगते हैं और यही guilty feeling हमारी उस छोटी सी ग़लती को सिर्फ़ हमारी ही सोच में बहुत बड़ा बना देती है फ़िर चाहे दूसरों की नज़र में हमारी वो छोटी सी ग़लती बहुत मामूली ही क्यूॅं न हो लेकिन हमारी अपनी ही ग़लत-फ़हमी हमारी छोटी सी ग़लती को सिर्फ़ हमारी ही सोच में बहुत बड़ा बना देती हैं और फ़िर हम उस ग़लती को ना ही भुला पाते हैं और ना ही उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, बस दिल में एक guilt ले कर जीते रहते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #guiltyfeelings #overthinking #misunderstandings #nojotohindi #Quotes #11oct