Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हमने उनसे अब के अपना रार ठान लिया है, क्योंक

White हमने उनसे अब के अपना रार ठान लिया है,
क्योंकि उनकी फितरत को पहचान लिया है।

सच ही कहा है इश्क में सब तबाह हो जाता,
इसलिए अपने आपको मुल्जिम मान लिया है।

कमाल का दर्द दिया तूने रो सके न हंस पाए,
पथिक हैं,इन कांटो पर चलना भी जान लिया है।

इस जमाने से नहीं डर लगता है अब हमको
एक तस्वीर ने दिल में खास स्थान लिया है

मेरे हुनर की तुम कीमत क्या लगा पाओगे
वक्त को बेचकर मैने अपना सम्मान लिया है

©Meenakshi #gajal  शायरी
White हमने उनसे अब के अपना रार ठान लिया है,
क्योंकि उनकी फितरत को पहचान लिया है।

सच ही कहा है इश्क में सब तबाह हो जाता,
इसलिए अपने आपको मुल्जिम मान लिया है।

कमाल का दर्द दिया तूने रो सके न हंस पाए,
पथिक हैं,इन कांटो पर चलना भी जान लिया है।

इस जमाने से नहीं डर लगता है अब हमको
एक तस्वीर ने दिल में खास स्थान लिया है

मेरे हुनर की तुम कीमत क्या लगा पाओगे
वक्त को बेचकर मैने अपना सम्मान लिया है

©Meenakshi #gajal  शायरी
meenakshi5730

Meenakshi

Silver Star
New Creator