लम्बे अरसे बाद आज फिर उससे मुलाकात हुई, मैं रास्ते से गुज़र रही थी और वो टकरा गयी। कुछ घबराई सी, कुछ हड़बड़ाई सी, ना जाने किस जल्दी में थी। चेहरे पर चमक, लबों पर मुस्कुराहट, पर आँखों में कुछ नमी सी थी। मानो कुछ खो दिया था उसने या फिर कुछ पाने की तलाश में थी। शायद कुछ केहना था उसे पर बहुत ही सहमी हुई थी। मैं कुछ पूछती, उससे पहले ही उसने हाथ दिखाकर अलविदा कह दिया। लम्बे अरसे बाद खुद की ही परछाई से मुलाकात हुई थी। #mood#nojoto#parchayi