Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो! हाथ में ध्वज रह

वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!
हाथ में ध्वज रहे बाल दल सजा रहे, ध्वज कभी झुके नहीं दल कभी रुके नहीं! 
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!
सामने पहाड़ हो सिंह की दहाड़ हो, तुम निडर डरो नहीं तुम निडर डटो नहीं!
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!
प्रातः हो की रात हो संग हो न साथ हो, सूर्य से बढ़े चलो चंद्र से बढ़े चलो!
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!
एक ध्वज लिए हुए एक प्रण किए हुए, मातृ भूमि के लिए पितृ भूमि के लिए!
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!
जन्म भूमि में भरा वारी भूमि में भरा, यत्न कर निकाल लो रत्न भर निकाल लो! 
वीर तुम बढ़े चलो धीर तुम बढ़े चलो!

©GHAYAL DIL
  #RebulicDay
ghanshyam8188

GHAYAL DIL

Super Creator

#RebulicDay

84 Views