मेरे ख्वाबों को मलिका मेरे सपनों की रानी ना मिलती कभी हकीकत में जो ना मिलती तुम तुम ही हो जिसकी तस्वीर थी दिल में रची थी मन मंदिर में जिसकी मूरत थी हर पल में चमक जब दिखी तुम्हारी रौशनी की तुम हो क्यारी फूलों की हो मलिका दिल पे राज करने वाली ना करो तुलना किसी से तुमको तोलना किसी से तौहीन है तुम्हारी मेरे ख्यालों की मलिका मेरे सपनों को रानी ©Dr Supreet Singh #Dream_Girl