वो मस्त मलंग सी दौङ रही उकेर रही हर भावों को था कोरा पन्ना भर गया पर मलाल अभी कहाँ मिटा लिखते लिखते हद कर दी उसने था ऐसा कुछ ना जो लिखा गया था अंत समय में कलम ने भी उसका साथ छोड़ दिया पर वो भी काबिल था बहुत एक बात यूँ ही लिख गया दुनिया में हर कोई बेवफा है अपना कर के सबने छोड़ा है मौत एक वफादार दुनिया में एक बार अपनाने के बाद ज़िन्दगी भर ना छोड़ा है #बेतुकी #दिलकीबात #YQDidi