Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मै उससे मिला मेरी क्लास 11 कि बात थी। वो छोटे श

जब मै उससे मिला
मेरी क्लास 11 कि बात थी।
वो छोटे शहर छोटे स्कूल नही,
ये मेरी जिंदगी की बात थी।
New admission हुआ उसका 
फिर बस पूरे स्कूल में उसकी बात थी।
ये मेरे स्कूल,
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात है।

मै बैठता था उससे 3 लाइन दूर 
फिर भी वो मेरे पास थी।
हम क्लास में 40 बच्चे 
पर सबके लिए वो खास थी।
ये मेरे स्कूल 
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात थी।

मै क्लास का Average बच्चा
उसमें Topper's वाली बात थी।
मै नही पुरा स्कूल पागल था 
उसमें कुछ तो खास बात थी
ये मेरे स्कूल,
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात थी ये सर्वोदय इण्टर कालेज की बात थी......।।
जब मै उससे मिला
मेरी क्लास 11 कि बात थी।
वो छोटे शहर छोटे स्कूल नही,
ये मेरी जिंदगी की बात थी।
New admission हुआ उसका 
फिर बस पूरे स्कूल में उसकी बात थी।
ये मेरे स्कूल,
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात है।

मै बैठता था उससे 3 लाइन दूर 
फिर भी वो मेरे पास थी।
हम क्लास में 40 बच्चे 
पर सबके लिए वो खास थी।
ये मेरे स्कूल 
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात थी।

मै क्लास का Average बच्चा
उसमें Topper's वाली बात थी।
मै नही पुरा स्कूल पागल था 
उसमें कुछ तो खास बात थी
ये मेरे स्कूल,
सर्वोदय इण्टर कालेज कि बात थी ये सर्वोदय इण्टर कालेज की बात थी......।।