मेरी नज़्म ने जो किया मेरा प्यार बयां वो तेरी धडकनें समझने लगीं कलम का था ये जादू तेरे दिल में बसी मुहब्बत, मेरे दिल का हिस्सा बन गई 🎁Challenge-172 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎁आज की प्रतियोगिता का नाम है "कुछ तुम कहो कुछ हम। 🎁चार लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं। 🎁हर लेखक के चार शब्द दूसरे लेखक की रचना में होने चाहिए।