Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन के परिंदे को उड़ान सी भरनी है, मगर बेड़ियां अ

मन के परिंदे को 
उड़ान सी भरनी है, 
मगर बेड़ियां अनगिनत
 पंखों घेरे है । 
शाख से टूटे हुए पत्ते 
सा मुरझा रहा हु में,
कोई आकर हटा दे
 ये जो घने अंधेरे है ।।

"मनमीत"

©True Voice
  #उड़ान #मनमीत 
truevoice2783

True Voice

New Creator

#उड़ान मनमीत  #कविता

829 Views