पत्थर तो हूँ मैं पहले से ही, तू आकर मेरा पूजन कर । स्त्री तो हूँ मैं जन्म से ही, मुझे पा कर मेरा अर्चन कर ।। मृत्तिका की बनी देह पूर्व से ही, जीवन दे पुत्री का सृजन कर । गर्भ में प्रकटी हूँ तुझसे ही, प्रीत से प्राणों को प्रखर कर ।। #भ्रूणहत्या #बेटीबचाओ #foeticide #humanity #lifelesson #alokstates #loveislife #yqdidi