Nojoto: Largest Storytelling Platform

रख हौंसला संभल जायेगा वक्त भी तेरा ताज भी तेरा होग

रख हौंसला संभल जायेगा वक्त भी तेरा
ताज भी तेरा होगा और होगा तख्त भी तेरा
छुएगा जिसको भी हरा हो जायेगा
कभी सूखा हुआ था जो दरख़्त भी तेरा
ना बैठ यूं हारा हुआ सा तू 
ना रो यूं गम का मारा हुआ सा तू 
आज नर्म है बाज़ू तो कर मेहनत बेपनाह
कल होगा यह हाथ सख़्त भी तेरा

आकाश निर्वाण यादव

©Aakash Yadav
  #Nojoto #Live #treanding #New #latest