यह जिंदगी के रास्ते बहुत कुछ सिखाते है, कभी ठंडी पवन सी शीतल मुस्कान दिलाते है , कभी कड़कती धूप सा बहुत तड़पाते है। यह जिंदगी के रास्ते बहुत कुछ सिखाते है।। जैसा भी राह हो चलते तुम जाना, जिंदगी के हर मोड़ का लुत्फ तुम उठाना। ऊंचे नीचे रास्ते देख, कही थक मत तुम जाना, बस इस सफर को खुशी खुशी तय करते जाना। मंजिल तक पहुंच कर यही रास्ते सुकून भी दिलवाते है, जिंदगी के रास्ते है जनाब, बहुत कुछ सिखाते है।। ©Vasudha Uttam #MereKhayaal #Nojoto #Nojotonews #Nojotohindi #nojotenglish Ruchika Rahul vibhute