देश को जूते की नोक पर रख, वो धर्म को सबकुछ मान बैठे हैं, इंसानियत से कुछ नहीं लेना उनको, नफ़रत में वो जीने की ठान बैठे हैं।। हाथों में वो तलवार लिए बैठे हैं, धर्म की आड़ में शैतान बने बैठे हैं, अपना उल्लू सीधा करने के लिए, मासूमों पर वार किए बैठे हैं।। #burning_india