Nojoto: Largest Storytelling Platform

#FourLinePoetry ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक

#FourLinePoetry ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आता है जब ना हम प्रेम /इश्क़ /प्यार में होते हैं- ना हीं नफरत /घृणा /ईर्ष्या में ,होता है तो एकाकी होने का अहसास -पूर्ण खालीपन -भीड़ में भी तन्हा जहाँ फिर ना इश्क़ सुकून दे पाता है और ना ही कोई नफरत जन्म लेती है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आता है जब हमें हर बात पर झूटी मुस्कराहट के साथ कहना आ जाता है All is Well ,वहीँ दूसरी तरफ आदत पड़ जाती है सब कुछ सहने -दर्द दबाने और आंसू छिपाने की ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हीरे को परखने वाले व्यक्ति मिल जाते हैं पर दर्द को परखने वाला हमदर्द नहीं मिलता ,जो आपको अपने कहते -मानते हैं -प्रेम करते हैं आपसे लेकिन अगर वो भी आपके दर्द का आंकलन ना कर पाएं ,आपके बाहर छलकने को बेताब आंसुओं को ना समझ पाएं और आपके होटों पर अटके हुए शब्दों को ना पढ़ पाएं तो फिर ये कैसे अपने और कैसा प्रेम ...?

आखिर में एक ही बात समझ आई की अगर बुरे वक़्त के दौर में आप तन्हा रह जाओ तो परेशां -हैरान नहीं होना चाहिए क्यूंकि यहाँ हर कोई डूबती हुई कश्ती या चलती हुई बंद पड़ गई गाडी से उतर जाता है ...

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' कैसे अपने और कैसा प्रेम
#FourLinePoetry ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आता है जब ना हम प्रेम /इश्क़ /प्यार में होते हैं- ना हीं नफरत /घृणा /ईर्ष्या में ,होता है तो एकाकी होने का अहसास -पूर्ण खालीपन -भीड़ में भी तन्हा जहाँ फिर ना इश्क़ सुकून दे पाता है और ना ही कोई नफरत जन्म लेती है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आता है जब हमें हर बात पर झूटी मुस्कराहट के साथ कहना आ जाता है All is Well ,वहीँ दूसरी तरफ आदत पड़ जाती है सब कुछ सहने -दर्द दबाने और आंसू छिपाने की ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हीरे को परखने वाले व्यक्ति मिल जाते हैं पर दर्द को परखने वाला हमदर्द नहीं मिलता ,जो आपको अपने कहते -मानते हैं -प्रेम करते हैं आपसे लेकिन अगर वो भी आपके दर्द का आंकलन ना कर पाएं ,आपके बाहर छलकने को बेताब आंसुओं को ना समझ पाएं और आपके होटों पर अटके हुए शब्दों को ना पढ़ पाएं तो फिर ये कैसे अपने और कैसा प्रेम ...?

आखिर में एक ही बात समझ आई की अगर बुरे वक़्त के दौर में आप तन्हा रह जाओ तो परेशां -हैरान नहीं होना चाहिए क्यूंकि यहाँ हर कोई डूबती हुई कश्ती या चलती हुई बंद पड़ गई गाडी से उतर जाता है ...

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' कैसे अपने और कैसा प्रेम

कैसे अपने और कैसा प्रेम #समाज #fourlinepoetry