Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फूल खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे मालिक,

White फूल खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे मालिक,
धरती जितनी प्यासी है, उतना तो जल दे मालिक

वक़्त बड़ा दुखदायक है, पापी है संसार बहुत,
निर्धन को धनवान बना, दुर्बल को बल दे मालिक

कोहरा कोहरा सर्दी है, काँप रहा है पूरा गाँव,
दिन को तपता सूरज दे, रात को कम्बल दे मालिक

बैलों को एक गठरी घास, इंसानों को दो रोटी,
खेतों को भर गेहूं से, कांधों को हल दे मालिक

हाथ सभी के काले हैं, नजरें सबकी पीली हैं,
सीना ढांप दुपट्टे से, सर को आँचल दे मालिक

©@_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09
  #sad_shayari  Anshu writer  Neelam Modanwal ..  Kanchan Agrahari