Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हाथ से हाथ मिलाईये और हालात को बदलिये हाथ ही

White हाथ से हाथ मिलाईये और हालात को बदलिये
हाथ ही आप हालात बदल सकता है
हाथ से हाथ बढ़ाए मिलकर साथ चले
वक्त की यही पुकार है मिलकर साथ चले

इस सड़ी हुई मानसिक बिमारी से बाहर निकलिये
बदलने का वक्त है अपने हालात बदलिये
फिर मौका नहीं मिलेगा मिलकर साथ चले
वक्त की यही पुकार है मिलकर साथ चले

©Mohammad Arif (WordsOfArif)
  हाथ से हाथ मिलाईये और हालात को बदलिये
हाथ ही आप हालात बदल सकता है
हाथ से हाथ बढ़ाए मिलकर साथ चले
वक्त की यही पुकार है मिलकर साथ चले

इस सड़ी हुई मानसिक बिमारी से बाहर निकलिये
बदलने का वक्त है अपने हालात बदलिये
फिर मौका नहीं मिलेगा मिलकर साथ चले

हाथ से हाथ मिलाईये और हालात को बदलिये हाथ ही आप हालात बदल सकता है हाथ से हाथ बढ़ाए मिलकर साथ चले वक्त की यही पुकार है मिलकर साथ चले इस सड़ी हुई मानसिक बिमारी से बाहर निकलिये बदलने का वक्त है अपने हालात बदलिये फिर मौका नहीं मिलेगा मिलकर साथ चले #India #चुनाव #election #L♥️ve #Arif937

126 Views