Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखा रहा मुकद्दर आईना मुझे,,, मेरे ही कमीयो ने डू

दिखा रहा मुकद्दर आईना मुझे,,, 
मेरे ही कमीयो ने डूबो दिया मुझे,,,

पढ़ा बुद्ध को महावीर को जाना,,,
एक-एक करके सब को पहचाना,,,

इंसानों की फितरत से रूबरू हुए,,,
उसी भेड़ चाल में हम भी शामिल हैं,,,

जिस तरह दूध में मिलता पानी है,,,
उसी तरह हर युग में इंसानों की यही कहानी है,,,,

सत पुरुषों की जीते जी कहां होती है कद्र,,, 
समाज हर वक्त करता है विध्वंस,,,,,

मरने की बाद चढ़ाते हैं हार,,,,,
पढ़ते हैं फिर उनके विचार,,,,

सच में तो मानव कभी भी जीत नहीं पाया 
अपनी वासनाओं से,,, क्यों ना फिर थोड़ा थोड़ा ही हर चीज में शामिल हुए थोड़ा बिगड़े थोड़ा झगड़े
थोड़ा सुधरे थोड़ा संभले,,,,

गलतियां  हमको सिखाती हैं संभालती हैं हमें महसूस कराती हैं
ज्यादा सुधरे हुए इंसानों को देखकर आकर्षित मत हो जाओ
जो जितना बिगड़ा है महसूस हो जाने में वह उतना ही सुधर जाता है,,, 
जैसे वाल्मीकि हो गए ,,,,,
उंगली मार डाकू है,,,,
दिखा रहा मुकद्दर आईना मुझे,,, 
मेरे ही कमीयो ने डूबो दिया मुझे,,,

पढ़ा बुद्ध को महावीर को जाना,,,
एक-एक करके सब को पहचाना,,,

इंसानों की फितरत से रूबरू हुए,,,
उसी भेड़ चाल में हम भी शामिल हैं,,,

जिस तरह दूध में मिलता पानी है,,,
उसी तरह हर युग में इंसानों की यही कहानी है,,,,

सत पुरुषों की जीते जी कहां होती है कद्र,,, 
समाज हर वक्त करता है विध्वंस,,,,,

मरने की बाद चढ़ाते हैं हार,,,,,
पढ़ते हैं फिर उनके विचार,,,,

सच में तो मानव कभी भी जीत नहीं पाया 
अपनी वासनाओं से,,, क्यों ना फिर थोड़ा थोड़ा ही हर चीज में शामिल हुए थोड़ा बिगड़े थोड़ा झगड़े
थोड़ा सुधरे थोड़ा संभले,,,,

गलतियां  हमको सिखाती हैं संभालती हैं हमें महसूस कराती हैं
ज्यादा सुधरे हुए इंसानों को देखकर आकर्षित मत हो जाओ
जो जितना बिगड़ा है महसूस हो जाने में वह उतना ही सुधर जाता है,,, 
जैसे वाल्मीकि हो गए ,,,,,
उंगली मार डाकू है,,,,
vandana6771

Vandana

New Creator

क्यों ना फिर थोड़ा थोड़ा ही हर चीज में शामिल हुए थोड़ा बिगड़े थोड़ा झगड़े थोड़ा सुधरे थोड़ा संभले,,,, गलतियां हमको सिखाती हैं संभालती हैं हमें महसूस कराती हैं ज्यादा सुधरे हुए इंसानों को देखकर आकर्षित मत हो जाओ जो जितना बिगड़ा है महसूस हो जाने में वह उतना ही सुधर जाता है,,, जैसे वाल्मीकि हो गए ,,,,, उंगली मार डाकू है,,,, #ईश्वरभक्तिभावना #भगवान_पे_भरोसा