Nojoto: Largest Storytelling Platform

" मध्यमवर्गीय परिवार " ( Part-2 ) किसी भी पर

" मध्यमवर्गीय परिवार "   ( Part-2 ) 

किसी  भी  परिस्तिथि  में  नही मानता हार हूँ, 
हर तरह की परेशानी में, हर तरह से तैयार हूँ, 
अमीरी  और  गरीबी  के  बीच  की  दीवार हूँ, 
मैं........................मध्यमवर्गीय परिवार हूँ ll

स्कूल की हर,
जायज नाजायज, 
     माँग पूरी करता हूँ l
प्रिंसिपल साहब की
नई Mercedez गाड़ी की, 
       किश्त मैं ही भरता हूँ l
स्कूल की नई building, 
   मेरे ही पैसों से बनती है l
ये बात और है, 
मेरी अपनी दिवाली, 
  पुराने ही घर में मनती है l

स्कूल माफिया की मनमानी का शिकार हूँ l
मैं.................... मध्यमवर्गीय परिवार हूँ ll

©Dimple Kumar
  #madhyamvargiye