Nojoto: Largest Storytelling Platform

किरदार महज किरदार नहीं,आपके शफ़क

किरदार महज किरदार नहीं,आपके                    शफ़कत की कतार है         

अब शफ़कत इनायत है या कज़ा,ये तय करता आपका व्यवहार है

रूहानियत में तब्दील हो जातें हैँ कर्म आपके,गर किसी नवाज़िश में शरीक हो गये आप

नेक कामों का आब्शार ही, आपके किरदार का असली हकदार है।

©virutha sahaj
  #किरदार